आपकी सेहत पर शोर किस तरह से नुकसान पहुंचाता है देखिए आपके सेहत से जुड़ी जानकारी
ABP News Bureau
Updated at:
04 May 2022 09:41 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appलाउडस्पीकर की आवाज 90 से 130 डेसिबल के बीच होती है। ये आवाज कितनी तेज होती है, इसको आप समझिए। जब ड्रिल करते हैं तो उससे होने वाला शोर 95 डेसिबल तक का होता है।ट्रैक्टर या ट्रेन चलने से 100 डेसिबल तक होता है।वही हेलिकॉप्टर का शोर 105 डेसिबल होता है।जबकि जेट टेक-ऑफ करता है तो उसका शोर 130 डेसिबल तक पहुंचता है।अब ये शोर ध्वनि प्रदूषण के रूप में आपके पर्यावरण को बिगाड़ता है, आपकी सेहत को बिगाड़ता है। इससे सुनने की क्षमता कम हो सकती है या खत्म भी हो सकती है।अनिद्रा की बीमारी हो सकती है।अच्छा खासा स्वस्थ आदमी हाई ब्लड प्रेशर का मरीज हो सकता है और दिल से जुड़ी बीमारियां हो सकती हैं।साथ ही इसका मनोवैज्ञानिक असर भी काफी बुरा पड़ता है। आदमी तनाव का शिकार हो सकता है।