भूकंप के लिए कितना तैयार दिल्ली-NCR । Ghanti Bajao
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appये बताईए क्या आपने भी कल देर रात भूकंप के झटके महसूस किए थे. मुझे तो भूकंप का बिल्कुल साफ अनुभव हुआ और जब मैंने खिड़की से बाहर झांका तो कुछ ही देर में कई भयभीत लोग खुले में घूमते नजर आए. वो तो शुक्र मनाईए कि जान माल का कोई नुकसान नहीं हुआ लेकिन अगर भूकंप की तीव्रता थोड़ी और होती तो यकीन मानिए दिल्ली एनसीआर में बड़ी तबाही मच सकती थी क्योंकि यहां लाखों लोग ऐसे घरों में रहते हैं जो बड़ा भूकंप नहीं झेल पाएंगे. सरकार को पता नहीं किस विनाश का इंतजार है. क्यों नहीं ऐसी बिल्डिगो का सेफ्टी ऑडिट होता है. क्यों नही सिर्फ भूकंप रोधी घर ही बन रहे हैं. क्यों नहीं टॉउन प्लानिंग में भूकंप से बचाव की चौकस व्यवस्था हो रही है. खतरा कितना बड़ा है इसी से समझिए कि पिछले 26 घंटों में इस इलाके में तीन बार हिली है धरती. भारत में 9 महीने में आए 948 भूकंप. 200 से ज्यादा बार तेजी से हिली धरती. आज आपको उस सरकार और सिस्टम के खिलाफ 8422840000 पर घंटी बजानी है जो इतने बड़े खतरे पर भी आंखें मूंदे बैठी है