मस्जिद में कैसे आई कलश की आकृति देखिए पूरी रिपोर्ट । MASTER STROKE
ज्ञानवापी मंदिर है या मस्जिद इसके विवाद पर आज बहुत बड़ा दिन है... क्योंकि आज वाराणसी की अदालत में वो सर्वे रिपोर्ट दाखिल हुई हैं... जो पिछले दिनों किये गये थे... हम आपको बता दें कि कुल दो सर्वे हुए थे.. पहले सर्वे कोर्ट कमिश्नर अजय मिश्रा ने किया था... ये सर्वे 6 और 7 तारीख को हुआ था... और ये सर्वे मस्जिद के बाहरी हिस्सा का था.. इसके बाद 14, 15 और 16 मई को कोर्ट कमिश्नर विशाल सिंह ने मस्जिद के अंदर का सर्वे किया.. ये दोनों ही रिपोर्ट अदालत में सब्मिट हो चुकी हैं... और दोनों ही रिपोर्ट में ज्ञानवापी के मंदिर होने के बहुत से सबूत दिये गये हैं.. इसीलिए आज हम मास्टर स्ट्रोक में इन सबूतों का विस्तार का विश्लेषण करेंगे... कोर्ट कमिश्नर विशाल सिंह की रिपोर्ट को हमने विस्तार से पढ़ा है और अपनी रिपोर्ट में विशाल सिंह ने हर वो सबूत दिया है... जो बताता है कि मस्जिद के तहखानों से लेकर उसके गुंबद तक में मंदिर के निशान कैसे छिपे हैं ?