MCD Election में AAP और BJP को Congress कैसे देगी चुनौती ? AUTO RAJA के साथ दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष
ABP News Bureau
Updated at:
23 Nov 2022 06:10 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appराजधानी दिल्ली (Delhi) से पूरे देश की आर्थिक सामाजिक और राजनीतिक गतिविधियों को नियंत्रित किया जाता है. उत्तर से लेकर दक्षिण तक और पूर्व से लेकर पश्चिम तक के सभी राज्यों की सिविक बॉडी से राजधानी की स्थिति अलग है. अन्य जिलों और शहरों से अलग राजधानी में 3-3 सिविक बॉडी के दायरे में कार्य क्षेत्र आता है. यहां एनडीएमसी (NDMC), एमसीडी (MCD) और कैंटोनमेंट बोर्ड (Cantonment Board) जैसे 3 भाग में राजधानी की जिम्मेदारी को संवैधानिक रूप दिया गया है.