Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
HP Cloudburst: हिमाचल के रामपुर में बादल फटने के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन का काम जारी | ABP News
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
02 Aug 2024 02:26 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहिमाचल प्रदेश के लिए इस साल का मानसून भी राहत की जगह आफत लेकर ही आया है. साल 2023 की तरह इस साल भी हिमाचल प्रदेश में बारिश ने तबाही मचाई है. बारिश की वजह से अलग-अलग स्थान पर तबाही का मंजर देखने को मिल रहा है. राज्य में हो रही बारिश की वजह से राज्य में सरकारी संपत्ति के साथ निजी संपत्ति को भी भारी नुकसान हुआ है. बात अगर जल शक्ति विभाग की करें, तो अब तक विभाग को 196 करोड़ रुपये का नुकसान हो चुका है. गुरुवार की घटना से 44 करोड़ रुपये का नुकसान हिमाचल प्रदेश में जल शक्ति विभाग का जिम्मा संभाल रहे उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने बताया कि गुरुवार को बादल फटने और भारी बारिश से विभाग को 44 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ. इसके अलावा 352 जलापूर्ति योजनाएं प्रभावित हुई हैं.