Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
HP Election Breaking : हिमाचल में कांग्रेस को खरीद - फरोख्त का डर, MLAs को मोहाली ले जाने की तैयारी
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppHimachal Pradesh Results 2022: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी है. बीजेपी (BJP) और कांग्रेस (Congress) के बीच कांटे की टक्कर देखी जा रही है. दोनों पार्टियों के नेता अपनी जीत के दावे करते नजर आ रहे हैं. इस बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पवन खेड़ा (Pawan Khera) ने दावा किया है कि उनकी पार्टी बहुमत के साथ आगे की ओर बढ़ रही है. हिमाचल प्रदेश में विधानसभा की 68 सीटें हैं.
हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में 12 नवंबर को मतदान कराया गया था. इस दौरान 75 फीसदी से अधिक मतदाताओं ने अपने मत का इस्तेमाल किया था.
हिमाचल के रुझान पर क्या बोली कांग्रेस?
कांग्रेस प्रवक्ता और वरिष्ठ नेता पवन खेड़ा ने कहा, ''बीजेपी से उनकी पार्टी की कोई कांटे की टक्कर नहीं है. हम पूर्ण बहुमत की ओर बढ़ रहे हैं और एक स्थिर सरकार देने जा रहे हैं.'' उन्होंने कहा, ''न ऑपरेशन कीचड़ चलेगा और न ही हम होने देंगे. हम हिमाचल प्रदेश में बहुमत के साथ आगे बढ़ रहे हैं. अभी पूर्ण परिणाम आना बाकी हैं, इसलिए इंतजार कीजिए, जो भी परिणाम आएंगे उन पर विश्लेषण किया जाएगा.''