HP Floods: उत्तराखंड से लेकर हिमाचल तक बादल बम ने मचाई बेहिसाब तबाही! | ABP News
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appउत्तराखंड में कल देर शाम से शुरू हुई बारिश ने उत्तराखंड के के इलाकों में तबाही मचा दी. अब तक बहुत लोगों की मौत की सूचना सामने आ चुकी है. जबकि कई लोग लापता बताए जा रहे हैं. उत्तराखंड में लगातार लोगों को राहत पहुंचाने के लिए प्रशासन कम कर रहा है. लेकिन अभी भी कुछ लोगों के लापता होने की सूचना सामने आ रही है. कल देर शाम शुरू हुई बारिश ने अचानक से रौद्र रूप ले लिया और उत्तराखंड के विभिन्न इलाकों में जल भराव भूस्खलन और बादल फटने की सूचनाओं सामने आने लगी. सूचनाओं सामने आते ही आपदा प्रबंधन विभाग एक्टिव मूड में आ गया. आपदा प्रबंधन सचिव विनोद कुमार सुमन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के विशेष सचिव डॉ पराग मधुकर दिखाई देर रात ही आपदा प्रबंधन विभाग के निदेशालय पहुंचे और प्रदेश की स्थिति का जायजा लिया.