Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Kolkata Doctor Case को लेकर विरोध के बीच बीरभूम में फिर मानवता हुआ शर्मसार
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजहां एक ओर कोलकाता कांड को लेकर आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है...तो दूसरी ओर महिलाओं के साथ छेड़छाड़ के...बलात्कार के मामले भी लगातार सामने आ रहे हैं. पश्चिम बंगाल में महिला सुरक्षा पर फिर सवाल. बीरभूम में अस्पताल में नर्स से छेड़छाड़. हावड़ा के अस्पताल में नाबालिग से छेड़छाड़. नादिया में नाबालिग से रेप का आरोप. नॉर्थ 24 परगना में नाबालिग से छेड़छाड़. कोलकाता के केजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर से दुष्कर्म और हत्या के मामले में सियासत जारी है. एक तरफ जहां भारतीय जनता पार्टी (BJP) और तृणमूल कांग्रेस (TMC) लगातार एक-दूसरे पर जुबानी हमले बोल रही है, तो वहीं दूसरी तरफ दोनों ही दल एक-दूसरे के विरोध में विरोध-प्रदर्शन भी कर रहे हैं. इसी कड़ी में अब बीजेपी के बंद के बाद टीएमसी ने सड़कों पर उतरने का फैसला किया है. टीएमसी ने केंद्र सरकार से ट्रेनी डॉक्टर से रेप केस में जल्द न्याय दिलाने और दुष्कर्म केस में फांसी की सजा का कानून पास कराने की मांग को लेकर पूरे पश्चिम बंगाल में विरोध-प्रदर्शन करने का ऐलान किया है.