Weather News: पहाड़ पर सैकड़ों लोग बेदम... बर्बादी के कितने ‘बादल बम’ ? | ABP News | Breaking
हिमाचल प्रदेश के तीन जिलों में बादल फटने से बड़ी तबाही हुई है. जिसके चलते कई इमारतों को नुकसान पहुंचा है. कई लोगों के लापता होने की सूचना है. फिलहाल, इन लोगों की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. इस बीच प्रदेश के मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने बड़ा दावा किया है. उनका कहना है कि इस घटना में लगभग 50 लोगों के मारे जाने की आशंका है. उन्होंने कहा, आधिकारिक संख्या की ऐलान रेसक्यू ऑपरेशन पूरा होने के बाद ही किया जा सकता है. हिमाचल सरकार के मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि इस समय सरकार की सबसे बड़ी जिम्मेदारी शवों को बाहर निकालना हैं. साथ ही प्रदेश के बाढ़ प्रभावित इलाकों में संपर्क बहाल करना है. दरअसल, बुधवार (31 जुलाई) की रात हिमाचल प्रदेश के कुल्लू, मंडी और शिमला में बादल फटने से बाढ़ आ गई, जिसमें लोगों को काफी नुकसान हुआ. बाढ़ इतनी भयानक थी कि हिमाचल का समेज नाम का एक गांव पूरा बह गया. हालांकि, सरकार की ओर से इस घटना में 8 लोगों के मारे जाने की सूचना है.





टॉप हेडलाइंस
ट्रेंडिंग न्यूज

