Devkinandan Thakur Exclusive: 'बहुत सह लिया, अब ना सहेंगे..हिंदू हक अब लेकर रहेंगे' - देवकीनंदन
Devkinandan Thakur Exclusive: दरअसल इन दिनों देश में एक बहस छिड़ी हुई है वक्फ बोर्ड बिल को लेकर लेकिन इससे पहले कि यह बहस अपने किसी मकाम पर पहुंचती मतलब कोई हल कोई नतीजा इसका निकलता एक नई बहस छिड़ गई है नतीजा यह कि वो नई बहस जिसको लेकर चर्चा है, वही है धर्म युद्ध और यह नई बहस इस मुद्दे के इर्दगिर्द घूम रही है कि अगर वक्फ बोर्ड है तो सनातन बोर्ड क्यों नहीं है और इस मुद्दे को अगर कोई सबसे ज्यादा पुरजोर तरीके से उठा रहा है समाज के मंच पर तो वो है देवकी नंदन ठाकुर और उनकी तरफ से तर्क ये दिया जा रहा है कि सनातनियों के विचारों की रक्षा के लिए सनातन बोर्ड जरूरी है आखिर ये विचार कहां से आया इसकी जरूरत क्यों है जो सनातन सदियों से चला आ रहा है उसके लिए एक बोर्ड की जरूरत क्यों आन पड़ी आखिर? तमाम सवालों के जवाब देने के लिए आज हमारे इस स्टूडियो में मौजूद खुद देवकी नंदन ठाकुर से सुनिए |