Abhinav Chaudhary के सम्मान में IAF Chief ने MiG-21 Bison से 'Missing Man' Formation में भरी उड़ान
ABP News Bureau
Updated at:
28 May 2021 10:13 AM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appवायुसेना प्रमुख ने राजस्थान के उसी सूरतगढ़ एयरबेस से मिग-21 बाइसन एयरक्राफ्ट में उड़ान भरी, जहां स्कॉवड्रन लीडर अभिनव चौधरी तैनात थे. अभिनव चौधरी को श्रद्धांजलि देने के लिए उनकी 23 स्कॉवड्रन ('पैंथर्स') के कमांडिंग ऑफिसर और बाकी साथियों ने भी इस फॉर्मेशन में उड़ान भरी और एक फाइटर जेट की जगह खाली रखी गई.