IC 814: आईसी 814: कंधार हाईजैक’ सीरीज में आतंकियों के नाम पर बढ़ा विवाद | ABP News |
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appनेटफ्लिक्स सीरीज ‘आईसी 814 कंधार हाईजैक’ अपनी रिलीज के बाद से ही विवादों में घिरी हुई है. ये सीरीज दिसंबर 1999 के कंधार अपहरण पर बेस्ड है. इसे अनुभव सिन्हा ने निर्देशित किया है. सीरीज में आतंकवादियों के नामों को गैर-मुस्लिम नामों में बदलने को लेकर काफी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. सीरीज पर बैन लगाने की भी मांग हो रही है. इन सबके बीच कैप्टन देवी शरण जो अगवा हुए विमान के रीयल पायलट थे उन्होंने अब इस सीरीज में मेकर्स की दो गलतियों का खुलासा किया है.बता दें की सीरीज में पायलट देवी शरण का किरदार एक्टर विजय वर्मा ने निभाया है. वहीं देवी शरण ने द टेलीग्राफ को दिए इंटरव्यू में खुलासा किया कि मेकर्स ने आतंकियों के नाम ही नहीं बल्के बल्कि उन्होंने दो और गलतियां की हैं. देवी शरण ने बताया कि, “ पहली गलती ये है कि सीरीज में दिखाया गया है