ICC Champions Trophy 2025: दुश्मनी का होगा हिसाब Indian Team नहीं जाएगी पाकिस्तान! | Breaking | BCCI
2025 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन पाकिस्तान में होना है. आईसीसी ने भी पीसीबी के प्रस्तावित शेड्यूल पर मुहर लगा दी है. हालांकि, टीम इंडिया पाकिस्तान जाने को तैयार नहीं है. ऐसे में अब ताजा जानकारी आई है कि चैंपियंस ट्रॉफी हाइब्रिड मॉडल में खेली जाएगी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जिस तरह एशिया कप का आयोजन हाइब्रिड मॉडल में किया गया था. वैसे ही 2025 चैंपियंस ट्रॉफी भी हाइब्रिड मॉडल में खेली जाएगी. रिपोर्ट के मुताबिक, 2025 चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया अपने मैच दुबई या श्रीलंका में खेल सकती है. न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी. बीसीसीआई आईसीसी से उनके मैच दुबई या श्रीलंका में आयोजित करने के लिए बात करेगी. हालांकि, PCB के शेड्यूल के हिसाब से 2025 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में 1 मार्च को लाहौर में भारत और पाकिस्तान का मैच खेला जाना है. हालांकि, BCCI ने कभी भी इस पर सहमित नहीं जताई.