ICC Champions Trophy 2025 News : चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर Pakistan में दो फाड़ | PCB | IND vs PAK
ICC Champions Trophy 2025: 2025 चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर मामला सुलझने का नाम ही नहीं ले रहा है. आईसीसी के इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान के पास है. हालांकि, टीम इंडिया इस वैश्विक टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान नहीं जा रही है. ऐसे में इसे हाइब्रिड मॉडल में कराने की चर्चा है. खबर आई थी कि पाकिस्तान इस फॉर्मूले को नहीं मान रहा है. इस बीच एकदम हैरान करने वाला अपडेट सामने आया है. सूत्रों की मानें तो खुद PCB अब पाकिस्तान के बाहर चैंपियंस ट्रॉफी कराना चाहता है. सूत्रों की मानें तो पीसीबी का एक वर्ग चाहता है कि पूरी चैंपियंस ट्रॉफी पाकिस्तान से बाहर स्थानांतरित की जाए. यह पूरा टूर्नामेंट ही दुबई में खेला जाए और मेजबानी अधिकार का 65 मिलियन अमेरिकी डॉलर का चेक पाकिस्तान को मिले. कहा जा रहा है कि स्टेडियम तैयार नहीं हैं और इससे भ्रष्टाचार का एक और अध्याय खुल जाएगा. पीटीआई के दंगों से उनके मकसद में कोई मदद नहीं मिली है. पीसीबी को आज हर हाल में अपनी सरकार से सलाह लेकर वापस लौटना है. कल जय शाह आईसीसी चेयरमैन का पद संभालेंगे. वे अपना चेहरा बचाने और इस झंझट से बचने के लिए दोष मढ़ना चाहते हैं. इससे पहले खबर आई थी कि दुबई में शुक्रवार को हुई आईसीसी की कार्यकारी बोर्ड बैठक में पीसीबी को साफ अल्टीमेटम दिया गया कि अगर वो 'हाइब्रिड मॉडल' को स्वीकार नहीं करता है, तो टूर्नामेंट का आयोजन पाकिस्तान के बिना होगा.