मुद्दे की लहर मोदी के खिलाफ तो BJP के मिशन 400 पार के कितने आसार?।Loksabha Election । INDIA Alliance
एबीपी न्यूज़ वेब डेस्क
Updated at:
24 May 2024 08:42 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appलोकसभा चुनाव के 5 चरण पूरे हो चुके हैं... चुनावी प्रचार के दौरान बीजेपी ने अबकी बार 400 पार का नारा दिया लेकिन अब जब चुनाव के सिर्फ 2 चरण बाकी रह गए हैं तो जनता ने क्या बीजेपी को वोट देकर उसके मिशन 400 पार की नैया पार लगाएगी ? विपक्ष का अपना दावा है और सत्ता पक्ष का अपना । लेकिन घूम फिरकर सवाल यही है कि इस बार 4 जून को नतीजा क्या आने वाला है ? चरणों का चुनाव हो चुका है देश में अब सिर्फ 2 चरण के चुनाव बाकी हैं उसमें भी अगले चरण की वोटिंग शनिवार को होनी है । इसके बाद 1 जून को बची हुई सीटों पर वोट डाले जाएंगे और फिर तय हो जाएगा कि देश की जनता ने फैसला किसके पक्ष में दिया है ।