अगर ऐसा हुआ तो फिर झारखंड में सरकार बचाना नामुमकिन हो जाएगा ... | Jharkhand News
कांग्रेस के लिए राज्यों में मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रहीं. राष्ट्रपति चुनाव में भी अब झारखंड में कई कांग्रेस विधायकों के क्रास वोटिंग करने की बात सामने आई है. सूत्रों के मुताबिक़ राष्ट्रपति चुनाव में पार्टी के यशवंत सिन्हा को हीं वोट करने के निर्देश के बावजूद करीब 9 से 10 विधायकों के द्रोपदी मुरमु को वोट करने की खबर सामने आ रही है. सूत्रों के मुताबिक़ इससे पार्टी आलाकमान बहुत नाराज़ है मगर सरकार बचाने की मजबूरी की वजह से फिलहाल कोई औपचारिक तौर पर कुछ नहीं कह रहा. कांग्रेस नेता फिलहाल इसे ये कह कर टालने की कोशिश कर रहे कि ट्राइबल विधायकों ने क्रास वोट किया है और राष्ट्रपति चुनाव में पार्टी का कोई व्हिप भी नहीं होता. लेकिन इस तर्क़ के बावजूद ABP News को सूत्रों ने बताया कि 18 में से 9 से 10 विधायकों के क्रास वोट करने से पार्टी नेतृत्व नाराज़ भी है और चिंतित भी. पार्टी को डर इस बात का सता रहा है कि कहीं ये विधायक सरकार की अगुवा झारखंड मुक्ति मोर्चा या फिर बीजेपी के संपर्क में ना हों क्योंकि अगर ऐसा हुआ तो फिर सरकार बचाना नामुमकिन हो जाएगा.