IGI Airport News: 'देशभर के एयरपोर्ट की जांच होगी', दिल्ली हादसे के बाद बोले उड्डयन मंत्री | ABP |
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
28 Jun 2024 04:19 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदिल्ली में भारी बारिश के बीच शुक्रवार (28 जून) सुबह इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा हो गया. एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 की छत का एक हिस्सा वहां खड़े वाहनों पर गिर गया, जिसकी वजह से एक शख्स की मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हुए हैं. केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू किंजारापू ने मृतकों और घायलों के लिए मुआवजे का ऐलान किया है. वहीं, उन्होंने कहा कि सभी एयरपोर्ट की जांच होगी. DIAL (दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड) के प्रवक्ता का कहना है, "आज सुबह से भारी बारिश के कारण, दिल्ली हवाई अड्डे के टर्मिनल 1 के पुराने डिपार्चर एरिया में कैनोपी का एक हिस्सा ढह गया. इस हादसे में कुछ लोगों के घायल होने की सूचना है और इमरजेंसी कर्मचारी बचाव और राहत कार्य में जुटे हुए हैं."