Illegal Mining Case: ED के समन पर सुनिए क्या बोले Hemant Soren | Jharkhand News
ABP News Bureau
Updated at:
17 Nov 2022 02:37 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppIllegal Mining Case: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गुरुवार (17 नवंबर) को अवैध खनन मामले में पूछताछ के लिए प्रवर्तन निदेशालय के दफ्तर जाने से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस की है. सीएम सोरेन ने कहा, ''आज मुझे ईडी के दफ्तर में जाना है, जैसे कि मुझे समन दिया गया है. मैंने एक पत्र ईडी को भेजा है. ये बड़ा दुर्भाग्यपूर्ण है. मुझे पूछताछ के लिए बुलाया गया है.'' उन्होंने कहा, ''आरोप कहीं से भी सही नहीं लगते. 1000 करोड़ का घोटाला करने के लिए कितने करोड़ का खनन होगा. जांच एजेंसियों को पूरी जांच कर ही आगे बढ़ना चाहिए था. जैसे कारवाई चल रही है, ऐसा लगता है कि हम देश छोड़कर भागने वाले हैं. सरकार को अस्थिर करने का षड़यंत्र कहा जा सकता है, जो हमारी सरकार बनने के बाद से जारी है.''