IMD Rain Update: Kerala सहित कई राज्यों में मौसम विभाग ने जारी किया भारी बारिश का अलर्ट | ABP News |
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppABP News: इस समय पूरे देश में मानसून पूरी तरह सक्रिय है और इसका प्रभाव हर हिस्से में महसूस किया जा रहा है। बारिश की वजह से कई राज्यों में आम जीवन प्रभावित हो गया है। विशेष रूप से केरल में, बारिश के चलते वायनाड़ इलाके में भूस्खलन की घटनाएं हुई हैं, जिससे काफी तबाही मच गई है। इस भूस्खलन के कारण स्थानीय लोगों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है और राहत कार्यों में जुटे हुए अधिकारी स्थिति को संभालने में प्रयासरत हैं।मौसम विभाग ने आज के लिए विशेष अलर्ट जारी किया है, जिसमें केरल के अलावा अन्य राज्यों में भी भारी बारिश की संभावना जताई गई है। इस अलर्ट के तहत, लोगों को सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी गई है। मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की है कि अगले कुछ दिनों तक इस प्रकार की बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है, जिससे नदी-नालों के उफान पर आने और सड़क परिवहन में विघ्न उत्पन्न होने की आशंका है।