हाई कोर्ट ने किया बरी, फिर भी जेल जाएंगे इमरान, जानिए क्यों | Imran Khan Arrest | Pakistan Crisis
Pakistan Imran Khan Release: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को मंगलवार (9 मई) को इस्लामाबाद हाईकोर्ट से गिरफ्तार किया गया था. इसके बाद पिछले तीन दिनों से पाकिस्तान में इमरान खान की गिरफ्तारी के विरोध में प्रदर्शन चल रहे है. हालांकि, इमरान खान को पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने रिहा करने का आदेश दे दिया है, लेकिन शहबाज शरीफ सरकार ने उन्हें फिर गिरफ्तार करने का पूरा प्लान बना लिया है. वहीं देश में गृह युद्ध जैसे हालात भी बनते दिख रहे हैं.
इमरान खान की गिरफ्तारी अल कादिर ट्रस्ट केस में हुई थी. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें इसी मामले में राहत दी है. वहीं इमरान खान के ऊपर दर्जन भर से ज्यादा केस हैं. पीएम शहबाज शरीफ की सरकार ये मन चुकी है कि अगर हाई कोर्ट से अल कादिर ट्रस्ट केस में गिरफ्तारी को गैर क़ानूनी करार दिया जाता है तो तुरंत दूसरे केस में इमरान की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.