Imran Khan को "Absolutely Not" कहना पड़ा भारी? इस वजह से गिर जाएगी सरकार?
इमरान का मानना है कि अंग्रेजी वही दो शब्द "Absolutely Not" ने ही उनकी कुर्सी को खतरे में डाला है. दरअसल 2021 में जब अमेरिका और NATO अफगानिस्तान से अपनी सेना बाहर निकाल रहे थे... उस वक्त एक अमेरिकी मीडिया संस्थान को इमरान खान ने इंटरव्यू दिया.. इमरान से पूछा गया कि क्या तालिबान, अल कायदा, इस्लामिक स्टेट जैसे आतंकवादी संगठनों के खिलाफ counter terrorism operation के लिए पाकिस्तान अमेरिका को अपनी जमीन का इस्तमाल करने देगा? इस पर इमरान खान ने सीधा जवाब दिया था ABSOLUTELY NOT... उस वक्त पाकिस्तान में इमरान खान की पार्टी पीटीआई के समर्थकों ने इसे अपने नेता की 'strong leadership' करार दिया था.. वो बात अलग है कि क्या अमेरिका ने वाकई कोई जमीन, एयरबेस या कुछ भी मांगा था? इसका कोई कागजी सबूत अब तक इमरान खान नहीं दिखा पाए हैं... लेकिन इमरान और उनके समर्थकों को तो यही लगता है कि विपक्ष का no confidence motion भी अमेरिका की साजिश है.