2024 में विपक्ष की तरफ से इस चेहरे को बनाया जाएगा PM उम्मीदवार । LOK SABHA ELECTION 2024
2024 के लोकसभा चुनाव के मद्देनजर विपक्ष के लामबंद होने की कोशिशें देखी जा रही है. कल तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने पटना पहुंचकर सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव समेत महागठबंधन के अन्य नेताओं से मुलाकात की. हालांकि, नीतीश की पीएम उम्मीदवारी के सवाल पर केसीआर ने पत्रकारों से कहा कि समय आने पर इस बारे में तय किया जाएगा. वहीं, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी कोलकाता की एक जनसभा से विपक्षी दलों से एकजुट होने का आह्वान कर चुकी हैं. महाराष्ट्र की राजनीति के घाघ कहे जाने शरद पवार पहले से ही विपक्षी दलों को एकजुट होने के कहते आ रहे हैं. कांग्रेस ने हालांकि 2024 की अपनी रणनीति को लेकर रुख साफ नहीं किया है लेकिन केंद्र की सत्ता से बीजेपी को हटाने के लिए विपक्ष के एकजुट अभियान में वह भागीदार हो सकती है, ऐसी अटकलें हैं.