UP के Bahraich में हाथों में हथियार लेकर गांव में लगा रहे गश्त । UP News । ABP News
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appउत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में इन दिनों भेड़ियों का आतंक फैला हुआ है. इन्हें पकड़ने के लिए टीम लगी हुई है. लोग भेड़ियों को लेकर कई तरह के सवालों के जवाब ढूंढ रहे हैं जैसे- अगर भेड़िया सामने आ जाए तो क्या करना चाहिए? भेड़िये को कैसे पहचाने और इससे बचने के तरीके क्या हो सकते हैं? इसी तरह का एक सवाल और लोगों के बीच घूम रहा है, जो आपने कभी कहानियों या मूवी बगैरह में सुनी या देखी होगी. यह सवाल है कि क्या वाकई अपने बच्चों की मौत का बदले लेते हैं भेड़िये? आइए जानते हैं इसका जवाब... भेड़ियों की दुनिया गहरी रहस्यों और मिथकों से भरी हुई है. वे अपने जंगली जीवन में ताकत और संरक्षा के प्रतीक माने जाते हैं. इनके बारे में कई कहानियां और कथन हैं, एक कहावत ये है कि "भेड़िये अपने बच्चों की मौत का बदला जरूर लेते हैं'' यह कथन गांवों और लोककथाओं में वर्षों से प्रचलित है, लेकिन क्या इस मान्यता में सच्चाई है?