Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में सीट बंटवारे पर MVA का मंथन, 36 सीटों पर हुई चर्चा | ABP News
Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव नवंबर के दूसरे या तीसरे सप्ताह में होने के संकेत मिल रहे है. ऐसे में राजनीतिक दलों ने तैयारियां शुरू कर दी है. गठबंधन में कौन सी पार्टी कितनी सीट पर लड़ेगी इसे लेकर मंथन शुरू हो गया है. महाराष्ट्र विकास आघाड़ी अगले तीन दिनों तक सीट शेयरिंग का फार्मूला तय करने के लिए मंथन कर रही है.एमवीए की तीन दिनों की बैठक में सबसे पहले मुंबई की 36 विधानसभा सीट पर चर्चा हो रही है. शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट और कांग्रेस पार्टी मुंबई में ज्यादा से ज्यादा सीट पर चुनाव लड़ना चाहती है. सूत्रों के अनुसार, शिवसेना उद्धव गुट उन सभी सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है जहां पार्टी ने 2019 में चुनाव लड़े थे. बता दें मुंबई में लोकसभा की छह सीट है और हर लोकसभा के अन्तर्गत छह विधानसभा सीट है यानी यहां कुल 36 विधानसभा सीट है.