Mukesh Chandrakar केस में आरोपियों ने पार की क्रूरता की हदें..पोस्टमॉर्टम करने वाले डॉक्टर भी हैरान!
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppJournalist Mukesh Chandrakar Accused Arrested: छत्तीसगढ़ के बीजापुर पुलिस ने मुकेश चंद्राकर हत्याकांड के मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर को गिरफ्तार कर लिया. बीजापुर एसपी जितेंद्र यादव ने इसकी पुष्टि की है. एसआईटी ने फरार मुख्य आरोपी को हैदराबाद से गिरफ्तार किया. अब मुकेश चंद्राकर के हत्यारे को बीजापुर लाया जा रहा है. बीजापुर पुलिस की ओर से जारी बयान में कहा गया है, "मुकेश चंद्राकर की हत्या के मुख्य आरोपी स्थानीय ठेकेदार सुरेश चंद्राकर को एसआईटी ने सोमवार तड़के हैदराबाद से गिरफ्तार किया था. आरोपियों से पूछताछ जारी है" 2 दिन पहले भी 3 लोगों की हुई थी गिरफ्तारी शनिवार (4 जरवरी) को सुरेश चंद्राकर के भाई रितेश चंद्राकर, सुपरवाइजर महेंद्र रामटेके और दिनेश चंद्राकर को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. उसी दिन पुलिस ने मामले की आगे की जांच के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बीजापुर के नेतृत्व में एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन भी किया था. 33 वर्षीय मुकेश चंद्राकर जो 1 जनवरी को लापता हो गए थे. उनका शव 3 जनवरी को चट्टन पारा इलाके में ठेकेदार सुरेश चंद्राकर के परिसर में एक नए बंद किए गए सेप्टिक टैंक में मिला था. पुलिस ने बताया कि पीड़ित के सिर, पीठ, पेट और छाती पर कई जगह कठोर और कुंद वस्तुओं से वार किए जाने के निशान थे.