Maharahstra assembly elections 2024: महाराष्ट्र की 47 सीटों के नए Exit Poll में महायुति को मिल रही 38+ सीटें | Elections 2024
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दलों के अपने अपने दावे हैं. इससे पहले एग्जिट पोल के नतीजों ने चुनावी नतीजों को तस्वीर कुछ- कुछ साफ कर दी है. इस बीच एक्सिस माई इंडिया का सर्वे सामने आया है, जिसमें पता चला है कि मुंबई में महायुति या फिर महाविकास अघाड़ी किसका पलड़ा ज्यादा भारी रहा है.
सर्वे के मुताबिक मुंबई 36 सीटों में से 22 सीटों पर महायुति का कब्जा हो सकता है. वहीं एमवीए को 14 सीटें मिल सकती हैं. हालांकि इस सर्वे में अन्य के खाते में एक भी सीट आती नहीं दिखाई दे रही है. अगर सीट शेयरिंग की बात करें तो एक्सिस माई इंडिया के सर्वे के अनुसार मुंबई की 36 सीटों पर 45 फीसदी वोट महायुति के खाते में जा सकते हैं, जबकि 43 प्रतिशत वोट महाविकास अघाड़ी को मिल सकते हैं. वहीं बहुजन विकास अघाड़ी को हिस्से में दो फीसदी वोट आ सकते हैं. इसके अलावा अन्य को 10 प्रतिशत वोट शेयर मिल सकता है.