IND vs SA 1st T20: डरबन T20 में भारत की शानदार जीत, दक्षिण अफ्रीका को 61 रनों से हराया | ABP News
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
09 Nov 2024 09:28 AM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appभारत ने दक्षिण अफ्रीका को टी20 सीरीज के पहले मैच में 61 रनों से हरा दिया है। डरबन में खेले गए इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 202 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका की टीम 141 रन पर ऑल आउट हो गई। भारत की ओर से संजू सैमसन ने धमाकेदार शतक लगाया, उन्होंने 50 गेंदों में 107 रन बनाए। सैमसन की बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजों ने भी शानदार प्रदर्शन किया। रवि बिश्नोई और वरुण चक्रवर्ती ने 3-3 विकेट लेकर दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाजी को तोड़ा। आवेश खान ने 2 विकेट चटकाए, जबकि अर्शदीप सिंह को एक सफलता मिली। इस बेहतरीन प्रदर्शन के साथ भारत ने 61 रन से जीत दर्ज की और सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई।