Independence Day 2024 : सन् 1947 से 2024 तक की भारत की स्वर्णिम कहानी!
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
15 Aug 2024 12:58 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसाल 1947 में जब देश आजाद हुआ था तब भारत सदियों की गुलामी के बाद पहली बार एक स्वतंत्र देश बनकर उभरा था. उस भारत को अंग्रेजों से आजादी तो मिल गई थी लेकिन कभी सोने की चिड़िया कहलाने वाला हिंदुस्तान अब आर्थिक मोर्चे पर दुनिया में अपना वजूद पूरी तरह खो चुका था. हालत ये थे कि अपनी जनता का पेट भरने के लिए भी भारत को अमेरिका से गेहूं उधार लेना पड़ रहा था.उस दिन एक सपनों से भरा और संकल्पित भारत दुनिया के सामने उभरा. स्वतंत्रता के इस दिन ने न केवल अंग्रेजी हुकूमत के 200 सालों के शासन का अंत किया, बल्कि एक नए भारत की नींव भी रखी. यह दिन हमें याद दिलाता है कि स्वतंत्रता के लिए किए गए संघर्ष और बलिदानों को कभी भुलाया नहीं जा सकता. आजादी का यह दिन हर भारतीय के लिए गर्व और सम्मान का प्रतीक है