अपनी एक टिप्पणी को लेकर घिरे Gourav Vallabh, बीच बहस में आ गए पसीने । ABP Shikhar Sammelan 2020
ABP News Bureau
Updated at:
02 Jan 2020 09:11 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
ABP News के शिखर सम्मेलन में CAA-NRC को लेकर बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी और कांग्रेस के तेज तर्रार प्रवक्ता गौरव वल्लभ आमने सामने थे. इस दौरान बीजेपी के सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि सीएए पर सबसे पहले जो पीआईएल दाखिल हुई वो यूनियन मुस्लिम लीग की तरफ से दाखिल हुई तो इसी से समझा जा सकता है कि देश के कानून के खिलाफ कौन जा रहा है.कांग्रेस के गौरव वल्लभ ने कहा कि देश में बेरोजगारी का रजिस्टर ये सरकार नहीं बनाती, देश में आर्थिक विकास लगातार गिरता जा रहा है और सरकार इन सब मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए एनआरसी, एनपीआर और सीएए जैसे मुद्दों पर आ चुकी है. धार्मिक उत्पीड़न के आधार पर ये सीएए करेंगे ये कहां लिखा हुआ है और इसके अलावा ये इस बात को नहीं बताते कि सीएए का मतलब मुद्दों से भटकाना है.
इस दौरान बहस के बीच गौरव वल्लभ ने एंकर रुबिका को 'कमजोर बच्चा' कह दिया. अपनी इस टिप्पणी को लेकर गौरव वल्लभ घिर गए.
इस दौरान बहस के बीच गौरव वल्लभ ने एंकर रुबिका को 'कमजोर बच्चा' कह दिया. अपनी इस टिप्पणी को लेकर गौरव वल्लभ घिर गए.