ABP Special: भारत-चीन युद्ध की 8 आहट !
एबीपी न्यूज़
Updated at:
03 Sep 2020 09:48 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appचीन की निगाहें कहीं और है निशाना कहीं और? खुफिया एजेंसियों की रिपोर्टों के मुताबिक, चीन सैटेलाइट के जरिए भारत पर निगाह भी रखे हुए हैं और भारत के पूर्वोत्तर में अशांति फैला कर अरुणाचल प्रदेश के तवांग को अपना निशाना बनाना चाहता है. चीन की एक-एक हरकत पर भारतीय खुफिया एजेंसियां अपनी निगाह गड़ाए हुए हैं और उसे हर क्षेत्र में माकूल जवाब देने की तैयारी की जा रही है.
भारत ने अब एलएसी की ज़मीन से लेकर कूटनीति के मैदान और अर्थव्यवस्था के आंगन तक प्रतिरोध का कजबूत चक्रव्यूह बिछाया है. कोशिश है चीन को उसकी करतूतों की कीमत का एहसास दिलाने की. ताकि ड्रेगन को ताकत की भाषा में समझाया जाए कि अगर अब सरहद पर छेड़ोगे तो भारत भी छोड़ेगा नहीं…
भारत ने अब एलएसी की ज़मीन से लेकर कूटनीति के मैदान और अर्थव्यवस्था के आंगन तक प्रतिरोध का कजबूत चक्रव्यूह बिछाया है. कोशिश है चीन को उसकी करतूतों की कीमत का एहसास दिलाने की. ताकि ड्रेगन को ताकत की भाषा में समझाया जाए कि अगर अब सरहद पर छेड़ोगे तो भारत भी छोड़ेगा नहीं…