दुर्गम इलाकों में सेना को सामान की सप्लाई के लिए HAL ने बनाई Rotary UAV, जानिए इसकी खासियत
एबीपी न्यूज़
Updated at:
05 Feb 2021 07:31 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appचीन से सटी एलएसी पर सैनिकों को राशन, केरोसिन ऑयल और दूसरे सामान की सप्लाई के लिए एचएल ने आरयूएवी यानि रोटरी-यूएवी तैयार किया है. अभी तक 17-18 हजार फीट की ऊंचाई पर ये सप्लाई खच्चर, घोड़ों और ऊंट के जरिए की जाती है. इसमें बहुत समय लगता है. इसीलिए हेलीकॉप्टर-ड्रोन को सेना की सप्लाई के लिए एचएएल ने तैयार किया है.