अल कायदा से जुड़ा NGO कर रहा था Assam के मरकज की फंडिंग- NCPCR
एबीपी न्यूज़
Updated at:
26 Dec 2020 08:37 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग यानी NCPCR ने अपनी जांच रिपोर्ट में बताया है कि अल कायदा से जुड़ा NGO असम के मरकज़ की फंडिंग कर रहा था. रिपोर्ट के मुताबिक, असम और मणिपुर में बदरूद्दीन अजमल के मरकाजुल मारीफ द्वारा संचालित 6 बाल संरक्षण गृहों की फंडिंग IHH नाम का अंतरराष्ट्रीय एनजीओ कर रहा था, जिसका संबंध अल कायदा से है.