INDIA alliance: इंडिया गठबंधन की मीटिंग को लेकर विपक्ष पर बरसे जेपी नड्डा ! | Breaking | ABP News
लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी दलों ने इंडिया गठबंधन के अध्यक्ष पद के लिए मल्लिकार्जुन खरगे का नाम तय कर लिया है. सूत्रों के मुताबिक INDIA गठबंधन की शनिवार को हुई वर्चुअल बैठक में कांग्रेस नेता को संयोजक बनाने का प्रस्ताव लाया गया था. इससे पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इंडिया गठबंधन का संयोजक बनने से इनकार कर दिया था. लोकसभा चुनाव में बीजेपी के मुकाबले के लिए इंडिया गठबंधन के दलों के बीच हुई इस वर्चुअल बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, एनसीपी चीफ शरद पवार, बिहार के सीएम नीतीश कुमार, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के नेता सीताराम येचुरी, तमिलनाडु के सीएम और डीएमके चीफ स्टालिन समेत 14 दलों के नेता शामिल हुए. सूत्रों के मुताबिक बैठक में पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, सपा नेता अखिलेश यादव और शिवसेना (उद्धव गुट) चीफ उद्धव ठाकरे शामिल नहीं हुए. बैठक में शामिल न होने पर ममता बनर्जी ने कहा कि उन्हें बैठक में शामिल होने की सूचना देर से मिली. इसलिए वह इसमें भाग नहीं ले सकीं. यह बैठक सीट शेयरिंग और गठबंधन का संयोजक चुनने जैसे मुद्दों पर चर्चा करने के लिए बुलाई गई थी. बैठक में नीतीश कुमार को संयोजक बनने से इनकार कर दिया. गौरतलब है कि इंडिया गठबंधन की पिछली बैठक में ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री पद के चेहरे के लिए मल्लिकार्जुन खरगे का नाम का प्रस्ता रखा था. आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भी इस पर सहमति जताई थी. हालांकि, कांग्रेस अध्यक्ष ने इस प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया था. उन्होंने कहा था कि पहले चुनाव जीतें और फिर उसके बाद पीएम उम्मीदवार तय करेंगे.