INDIA Alliance News: राम मंदिर के नाम पर...नेता लग गए काम पर ? | Congress | ABP News
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
20 Jan 2024 01:45 AM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App22 जनवरी का इंतजार हिंदुस्तान के करोड़ों रामभक्त कर रहे हैं... जात-पात का कोई बंधन नहीं है...अमीरी-गरीबी की कोई खाई नहीं है...और जो राजनीतिक दीवारें हैं...वो भी जगह-जगह टूटती दिखाई दे रही हैं...पंजाब में कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग आज घर-घर पहुंचे...दीपक और लड्डू बांटे...दरअसल कल प्रभु राम गर्भगृह में विराजमान हुए थे...इसी खुशी में राजा वडिंग ने दीपक और लड्डू का वितरण किया...