(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
INDIA Alliance Protest: स्वस्थ्य और जीवन बीमा पर GST के खिलाफ आज विपक्ष सांसद करेंगे प्रदर्शन |
आज 6 अगस्त यानी मंगलवार को संसद परिसर में स्वस्थ्य बीमा और जीवन बीमा पर 18 प्रतिशत जीएसटी के खिलाफ आज विपक्ष सांसद प्रदर्शन करेंगे. बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष और केंद्र सरकार में सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) को पत्र लिखकर लाइफ इंश्योरेंस (Life Insurance) और मेडिकल इंश्योरेंस (Medical Insurance) के प्रीमियम के भुगतान पर से जीएसटी को हटाने के लिए पत्र लिखा है. उन्होंने वित्त मंत्री से लाइफ और मेडिकल इंश्योरेंस पर से जीएसटी हटाने की मांग की है. लाइफ और मेडिकल इंश्योरेंस पर मौजूदा समय में 18 फीसदी जीएसटी (Goods & Services Tax) का प्रावधान है. पर ये पहला मौका नहीं है जब हेल्थ और लाइफ इंश्योरेंस प्रोडक्ट्स पर भारी भरकम जीएसटी को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं. इसी वर्ष फरवरी 2024 में 17वीं लोकसभा में वित्त मंत्रालय से जुड़ी स्थाई समिति ने इंश्योरेंस प्रोडेक्ट्स और खासतौर से हेल्थ और टर्म इंश्योरेंस के प्रीमियम पर लगने वाले जीएसटी रेट को तर्कसंगत बनाने की सरकार से सिफारिश की थी. आज इसको लेकर संसद में विपक्षी सांसद भी प्रदर्शन करने वाले हैं.