India Alliance vs NDA: एनडीए की मजबूती पर वरिष्ठ पत्रकार ने कह दी बड़ी बात! | ABP News
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
14 Jun 2024 02:28 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppABP News: आज यूपी से लेकर महाराष्ट्र तक बड़ी राजनीतिक हलचलों का दिन है...हमारी नजर हर बड़ी पॉलिटिकल खबर पर बनी हुई है...लेकिन शो की शुरुआत उस बड़ी खबर से जिसने बड़ी खलबली मचा दी है....लोकसभा चुनाव नतीजों के बाद आरएसएस ने पहली बार बड़ा सीधा और तीखा हमला बोला है...RSS के बड़े चेहरे हैं इंद्रेश कुमार...जिन्होंने चुनाव नतीजों पर बहुत बड़ा बयान दिया है. इंद्रेश कुमार ने कहा है कि जिस पार्टी ने राम की भक्ति की लेकिन अहंकारी बन गई उन्हें 241 पर रोक दिया और जो राम विरोधी हैं वो 234 पर रह गए...इंद्रेश कुमार ने कहा कि राम सबके साथ न्याय करते हैं.