Ambedkar Amit Shah Row: संसद भवन परिसर में आज विपक्ष करेगा जोरदार प्रदर्शन | ABP News
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअंबेडकर को लेकर अमित शाह की टिप्पणी के बाद मचा सियासी बवाल खत्म नहीं हो रहा है. बुधवार को प्रदर्शन के बाद अब कांग्रेस ने इस मामले को लेकर गुरुवार को देश भर में विरोध प्रदर्शन की योजना बनाई है. इस प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ओर से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग की जाएगी. न्यूज एजेंसी एएनआई ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि कांग्रेस ने देश भर में प्रदर्शन के लिए प्लान तैयार किया है. इसके तहत सभी प्रदेश कांग्रेस कमेटियों (पीसीसी), राज्य और जिला इकाइयों ने डिस्ट्रिक्ट ऑफिस के बाहर विरोध प्रदर्शन का फैसला किया है. बता दें कि डॉ. भीमराव अंबेडकर पर अमित शाह की टिप्पणी ने बड़े पैमाने पर राजनीतिक विवाद को जन्म दिया है, जिसमें कांग्रेस के नेतृत्व वाले विपक्ष ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की अगुवाई वाली केंद्र सरकार को घेर लिया है.