क्या बंगाली सिनेमा की बदहाली की वजह से राजनीति में आ रहे बंगाली कलाकार? | राज की बात
एबीपी न्यूज़
Updated at:
07 Mar 2021 11:45 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
बंगाल की बिसात और बाजी को जीतने के लिए हर तरह के जतन जारी हैं. साम, दाम, दण्ड और भेद आगे की संभावनाओं को भी बंगाल की धरती पर भेदने की कोशिशें जारी हैं. राज की बात ये है कि कला की धरती बंगाल में कलाकारों का पोलराइजेशन भी सत्ता की हवा को बनाए रखने या बदल डालने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है.