ऐसा लगता है Tapsee और Kashyap पर नहीं आप पर चोट हुई हो- NCP प्रवक्ता पर Avnijesh Awasthi का हमला
एबीपी न्यूज़
Updated at:
04 Mar 2021 09:26 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
सोमवार सुबह 6 बजे इनकम टैक्स विभाग की कई टीमों ने एक साथ दो बड़े शहरों- मुंबई और पुणे में 22 ठिकानों पर छापेमारी की कार्रवाई शुरू की. इनकम टैक्स विभाग के निशान पर थे बॉलीवुड से जुड़ी 5 हस्तियां. आम तौर पर इनकम टैक्स विभाग समय-समय पर इस तरह की कार्रवाई करता है और कई बार रेड के निशाने पर फ़िल्मी सितारे भी होते हैं. लेकिन इस बार रेड के निशाने पर जो सितारे थे, उनमें से दो- तापसी पन्नू और अनुराग कश्यप अक्सर अपने सरकार विरोधी रुख़ के लिए चर्चा में रहते हैं. इनकम टैक्स के इरादे पर विपक्ष सवाल उठा रहा है. दलील दी जा रही है कि इनकम टैक्स छापे की आड़ में तापसी और अनुराग कश्यप से बदला लिया जा रहा है. इसी मुद्दे पर अवनिजेश अवस्थी और एनसीपी प्रवक्ता बृजमोहन श्रीवास्तव के बीच जोरदार बहस हुई. अवस्थी ने एनसीपी प्रवक्ता पर हमला करते हुए कहा कि ऐसा लगता है कि आप पर चोट हुई है.