Nagorno-Karabakh Conflict : Azerbaijan के वरिष्ठ राजनयिक ने शांति प्रयासों के लिए भारत से अपील की
प्रणय उपाध्याय
Updated at:
21 Oct 2020 02:07 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
Azerbaijan के वरिष्ठ राजनयिक Elchin Amirbayev ने आर्मीनिया के साथ चल रहे युद्ध में शांति प्रयासों के लिए भारत से भी अधिक सक्रिय भूमिका निभाने की अपील की है.एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत में उन्होंने बताया कि बीते दिनों भारतीय राजदूत और मिलिट्री अताशे को गांजा समेत उन इलाकों का दौरा कराया गया जहाँ आर्मीनियाई गोलाबारी से जानमाल का नुकसान हुआ. अर्मेनियाई उप राष्ट्रपति के विशेष सहायक अमीरबाएव ने कहा कि नागोर्नो-करबाख में चल रहा संघर्ष धार्मिक टकराव नहीं बल्कि क्षेत्रीय संप्रभुता और अपनी वैध ज़मीन के लिए चल रही लड़ाई है जिसमें अज़रबैजान ने सँयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों के अनुरूप ही कदम उठाए हैं.