क्यों केंद्र ने West Bengal भेजी कोरोना जांच टीम? Babul Supriyo ने दिया जवाब | e-Shikhar Sammelan
ABP News Bureau
Updated at:
08 May 2020 01:31 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
ABP News के e-शिखर सम्मलेन में केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने केंद्र सरकार के कोरोना जांच टीम पश्चिम बंगाल भेजने के फैसले का समर्थन किया. उन्होंने कहा कि पुलिस वालों पर हमले, lockdown का उल्लंघन और भी कई लापरवाहियां पश्चिम बंगाल में सामने आ रही थी इसलिए वहां टीम भेजी गयी. सुप्रियो ने कहा कि केरल में लेफ्ट की सरकार है लेकिन उन्होंने अच्छा काम किया है इसलिए वहां टीम नहीं भेजी उलटे उनकी तारीफ की.