Ballia Firing Case: आरोपी को बचाने के लिए पुरजोर कोशिश करते दिख रहे Surendra Singh
एबीपी न्यूज़
Updated at:
17 Oct 2020 05:17 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
यूपी के बलिया में सरेआम गोली चलाकर एक शख्स को मौत के घाट उतारने वाला आरोपी धीरेंद्र सिंह अब तक पुलिस की गिरफ्त से दूर है. पचास घंटे से ज्यादा वक्त हो चुके हैं, आरोपी वीडियो जारी कर सफाई पेश कर रहा है, लेकिन पुलिस उस तक नहीं पहुंच पा रही. आखिर कौन बचा रहा है धीरेंद्र सिंह को... बलिया के बैरिया से बीजेपी विधायक सुरेंद्र इस मामले में पीड़ित पक्ष के खिलाफ ही एफआईआर दर्ज कराने की बात कह रहे हैं... इसके लिए वो आमरण अनशन तक करने को तैयार हैं... उनका कहना है कि आरोपी पक्ष के लोगों के साथ हुई हिंसा पर भी केस दर्ज होना चाहिए. आज वो आरोपी के परिवार से मिलने अस्पताल पहुंचे थे, तो उनके आंसू निकल पड़े. लेकिन अभी तक वो पीड़ित परिवार से मिलने नहीं पहुंचे. पीड़ित परिवार अब भी डरा हुआ है... वो सीबीआई जांच की मांग कर रहा है.