Bihar Anganwadi Protest: आंगनबाड़ी सेविकाओं का नीतीश-तेजस्वी के खिलाफ प्रदर्शन, सरकार से की बड़ी मांग
बिहार विधानसभा के पास आंगनबाड़ी सेविकाएं प्रदर्शन कर रही हैं. पुलिस रोकने की कोशिश कर रही है. पुलिस ने रोकने के लिए वाटर केनन का इस्तेमाल किया है. आंगनबाड़ी सेविकाओं ने कहा कि हम लोग लंबे समय से मानदेय बढ़ाने और सरकारी कर्मी का दर्जा देने की मांग कर रहे हैं. सुप्रीम कोर्ट ने भी हमे ग्रेच्यूटी का लाभ देने और सरकारी कर्मी का दर्जा देने का निर्देश दिया है. लेकिन यहां की सरकार अभी तक इसका लाभ नहीं दे रही है. इन लोगों का कहना है कि सीएम नीतीश, डिप्टी सीएम तेजस्वी हम लोगों से वादाखिलाफी किए हैं. लोकसभा चुनाव आ रहा है. वोट का चोट देंगे. सबक सिखा देंगे. चाचा भतीजा ठगने का काम किया है. कैमरे पर जमकर भड़ास उतार रही हैं. रो रही हैं. आरोप लगा रही है कि पुलिस कपड़ा फाड़ दी. यह कैमरे पर दिखा रही हैं. हजारों की संख्या में हैं. विधानमंडल का शीतकालीन सत्र चल रहा है. पुलिस हटाने की कोशिश कर रही है.