Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Bihar: प्रशासन की नाकामी ने जनता को स्पाइडमैन बनाकर लटकाया!
ABP News Bureau
Updated at:
22 Jan 2020 08:27 AM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबिहार के कैमूर जिले में नेशनल हाईवे-2 पर मोहनिया इलाका में जनता को जान हथेली पर लेकर स्पाइडरमैन बनने पर मजबूर होना पड़ा है. क्योंकि मोहनिया से होकर दूसरे राज्यों की तरफ जाने वाला करमनासा पुल टूट गया. नए पुल का निर्माण तो शुरू हुआ. पर 4-4 दिन रूलाने वाला जाम यहां लगने लगा. पुल के जाम में एक बार जो फंसता है वो एक किलोमीटर दूर घूमकर खाने-पीने और जरूरत की चीजें लेने के लिए नीचे मौजूद दुकानों तक आने से बचता है. तब ये रस्सी काम आती है और लोग स्पाइरमैन बन जाते हैं.