BJP Vs Congress: बीजेपी के बदले संघ पर बार-बार राहुल गांधी क्यों कर रहे है प्रहार? | Hoonkar
ABP News Bureau
Updated at:
10 Jan 2023 07:14 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार (9 जनवरी) को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) पर हमला बोला. हरियाणा के कुरुक्षेत्र में राहुल गांधी ने आरएसएस के लोगों को 21वीं सदी का कौरव बताया. राहुल ने कहा, "21वीं सदी के कौरव खाकी हाफ-पैंट पहनते हैं और शाखाएं लगाते हैं. उनके पीछे देश के 2-3 अरबपति लोग खड़े हैं."
कुरुक्षेत्र में राहुल ने कहा, "महाभारत में जब उस समय की जो लड़ाई थी, वही आज भी है. पांडव कौन थे? अर्जुन, भीम ये लोग कौन थे? ये लोग तपस्या करते थे. आप लोगों ने महाभारत पढ़ी है. क्या पांडवों ने कभी गलत किया? कभी नोटबंदी की? गलत GST लागू की क्या? क्योंकि वो जानते थे, ये सब चोरी करने का गलत तरीका है."