Mumbai में 'first respond training' की शुरुआत, BMC सीखा रही है आपदा से बचने के उपाय
ABP News Bureau
Updated at:
04 Jan 2021 11:44 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
बीएमसी द्वारा आज फर्स्ट रिस्पांड ट्रेनिंग की शुरुआत की गई।
परेल इलाके के वार्ड नंबर 204 में रहने वाली 80 महिलाओ को ट्रेनिंग दी गई।
फर्स्ट रिस्पांड ट्रेनिंग के पहले दिन 80 महिलाओ को घर मे सिलिंडर में आग लगने के समय कैसे सावधानी बरतनी है, क्या करना है इसकी ट्रेनिंग दी गई।
बीएमसी के सभी 24 वार्ड में मुंबईकरों को बारिश के समय होने वाले हादसे, प्राकृतिक आपदा इत्यदि को लेकर समय समय पर ट्रेनिंग दी जाएगी। जिससे लोगो हर तरह के परिस्थितियों के लिए तैयार रहे।
परेल इलाके के वार्ड नंबर 204 में रहने वाली 80 महिलाओ को ट्रेनिंग दी गई।
फर्स्ट रिस्पांड ट्रेनिंग के पहले दिन 80 महिलाओ को घर मे सिलिंडर में आग लगने के समय कैसे सावधानी बरतनी है, क्या करना है इसकी ट्रेनिंग दी गई।
बीएमसी के सभी 24 वार्ड में मुंबईकरों को बारिश के समय होने वाले हादसे, प्राकृतिक आपदा इत्यदि को लेकर समय समय पर ट्रेनिंग दी जाएगी। जिससे लोगो हर तरह के परिस्थितियों के लिए तैयार रहे।