BPSC Student Protest: पेपर लीक के आरोपों की वजह से तनाव में सोनू ने की आत्महत्या, पिता ने बताई वजह
पालीगंज के परेयाचक गाँव के रहने वाले सोनू ने 24 दिसंबर की देर शाम आत्महत्या कर ली. पिता सुदामा यादव के मुताबिक़ 25 साल के सोनू पटना के पत्रकार नगर में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते थे. 13 दिसंबर बीपीएससी की परीक्षा दी थी और पेपर लीक के आरोपों की वजह से तनाव में थे. मंगलवार के दोपहर आख़िरी बार माँ से बातचीत हुई जिसके बाद अपने कमरे में आत्महत्या कर ली. उनके कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला. तीसरे एटेम्पट के तौर पर सोनू ने बीपीएससी 70वीं पीटी की परीक्षा दी थी.पटना के प्रसिद्ध ख़ान सर की कोचिंग में सोनू बीते दो साल से तैयारी कर रहे थे. सोनू के मौत की खबर सुनकर ख़ान सर परिवार से मिलने पालीगंज पहुँचे थे. पिता सुदामा यादव मुंबई में काम करते हैं. 15 हज़ार रुपये महीने की तनख़्वाह थी जिसमें दस हज़ार सोनू की पढ़ाई के लिए भेजते थे.सोनू अपने घर में इकलौते बेटे थे और दो छोटी बहनें थीं जिनकी शादी करनी थी.