Britain PM Race: पीएम बनने की रेस में सबसे आगे ऋषि सुनक, बोरिस जॉनसन ने खुद को रेस से अलग किया
पीएम रेस में सबसे आगे ऋषि सुनक
दरअसल, लिज ट्रस (Liz Truss) ने गुरुवार (20 अक्टूबर) को प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. ऐसे में अब एक बार फिर यहां सियासी संकट बढ़ गया है. देश को फिर से अपना प्रधानमंत्री चुनना है. पीएम पद की रेस में कई नाम है, लेकिन दो नाम जो सबसे आगे चल रहे थे. इसमें भारतीय मूल के ऋषि सुनक और पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन का नाम था. अब बोरिस जॉनसन ने चुनाव न लड़ने का एलान कर दिया है.
पिछले महीने, ब्रिटेन की तत्कालीन विदेश मंत्री लिज ट्रस ने भारतीय मूल के पूर्व वित्त मंत्री ऋषि सुनक को कंजरवेटिव पार्टी नेतृत्व के लिए मुकाबले में हराकर प्रधानमंत्री के तौर पर बोरिस जॉनसन की जगह ली थी. तब ट्रस को 57.4 प्रतिशत और सुनक को 42.6 प्रतिशत मत मिले थे. लोगों ने इस दौरान सुनक को बेहद पसंद किया था. यहीं वजह है कि इस बार वह इस रेस में सबसे आगे चल रहे हैं.