यूरिया-मनरेगा पर बजट आवंटन कम, सरकार का फैसला कितना सही ? Master Stroke
ABP News Bureau
Updated at:
05 Feb 2020 10:27 PM (IST)

Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
सब्सिडी का मतलब क्या होता है ? इसे आप एक तरह से पैसों की सुविधा देना कह सकते हैं अगर किसी सेक्टर की हालत खराब है तो सरकार उसे पैसों से मदद करती है. फिर सवाल है ये पैसा कहां से आता है. तो जवाब है ये पैसा भी आपका ही, यानी जनता का होता है. तो इसका मतलब ये हुआ कि जितनी ज्यादा सब्सिडी उतना ज्याद जनता पर पैसों का बोझ. अब यूरिया और मनरेगा के बजट आवंटन को लेकर सवाल उठ रहा है कि सरकार ने 2020-21 में इसका आवंटन कम क्यों किया. तो हमारी अगली रिपोर्ट आपको बताएगी सरकार के इस कदम के बारे में.