C-Voter Survey: हिमाचल चुनाव में भ्रष्टाचार एक महत्वपूर्ण मुद्दा है? हैरान करने वाले हैं नतीजे
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहिमाचल प्रदेश में चुनाव की तारीखों का एलान हो चुका है. राज्य में 12 नवंबर को मतदान होगा. गुजरात में भी किसी दिन चुनाव की तारीखों का एलान हो सकता है. इससे पहले बड़े-बड़े नेता युद्ध स्तर पर चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं. चुनाव से पहले कांग्रेस को भी मल्लिकार्जुन खरगे के रूप में नया अध्यक्ष मिल गया है. इस चुनावी माहौल के बीच abp न्यूज़ के लिए सी वोटर ने साप्ताहिक चुनावी सर्वे किया है. सर्वे में हिमाचल प्रदेश के 1,397 और गुजरात के 1,216 लोगों की राय ली गई है. सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है.
सर्वे में सवाल किया गया कि गुजरात चुनाव में कांग्रेस की रणनीति कैसी है? इस सवाल के लोगों ने हैरान करने वाले जवाब दिए. सर्वे में 36 प्रतिशत लोगों ने कहा कांग्रेस लड़ाई में है. वहीं 46 प्रतिशत लोगों का मानना है कि कांग्रेस लड़ाई से बाहर है. जबकि 18 प्रतिशत का कहना है कि कांग्रेस चुपचाप तैयारी कर रही है.